घटक पदार्थ और उनकी मात्रा
- मुल्तानी मिट्टी : 1 किलोग्राम
- मट्ठा छाछ : 100 मिलीलीटर
- घी : 100 मिलीलीटर
- गोमूत्र क्षार अथवा गोमूत्र : 100 मिलीलीटर
- दूध : 100 मिलीलीटर
बनाने की विधि
- मुल्तानी मिट्टी को कपड़े से छान लें ।
- उसमें उपर्युक्त सब घटक पदार्थ दिए हुए कर्म के अनुसार मिलाएं ।
- प्रत्येक पदार्थ मुल्तानी मिट्टी से पुर्णतया मिलने के पश्चात ही उसमें दूसरा पदार्थ मिलाएं ।
- सब घटक पदार्थों को मिलाने के पश्चात मिश्रण को धूप में सुखा लें ।
- पश्चात उसे कोटकर कपड़छान चूर्ण बनाएं और बरनी में भर दें ।