WARNING- यदि आप जीवन के 5 घंटे दे सकें, तो  ही आगे पढ़ें !

केवल 5 घंटे में प्राकृतिक उत्पाद निर्माण सीखाकार आपके व्यापार को नई उड़ान देने वाला विश्व का पहला और एकमात्र पंचगव्य प्रशिक्षण 

केवल 5 घंटे में, बिना किसी मशीन में एक भी रुपया लगाएं, सीखें

कोर्स के मुख्य बिंदु

गव्यशाला एवम् कोर्स का संक्षिप्त परिचय

इस कोर्स के बारे में हम नही बोलते, बल्कि दुनिया बोलती है 

Know Your Trainer


2 IT कंपनियों के Co-Founder. 15 वर्ष के डिजिटल मार्केटिंग अनुभव तथा 7 वर्ष के गौसेवा के साथ पंचगव्य का अनुभव | संपूर्ण भारतवर्ष मे 10000 से अधिक पंचगव्य छात्र | विश्व के पहले ऑनलाइन पंचगव्य कोर्स के निर्माता | 

पंचगव्य प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र (Certificate)

प्रश्न उत्तर

इस कोर्स में क्या-२ सम्मलित है ?

Soap(साबुन), Hair Oil, Pain Killer Oil, Fat Burner (तक्रासव), Shampoo (शैम्पू), Floor Cleaner(गौनाईल), धूपबत्ती, Teeth Shiner (दंतमंजन), Stomach (Vomiting) Pain Killer (अमृतधारा), Headache (सरदर्द ), Migraine (माइग्रेन), Asthma (अस्थमा), Nausea (जुकाम), Allergy (एलर्जी), Snoring (खर्राटे) का समाधान, Wound Filler (गेंदा स्प्रे ), Skin Diseases (त्वचा रोग) Solution (नीम स्प्रे)  के साथ 31 प्रकार के अर्क एवम् घनवटीयाँ |

क्या मुझे कोर्स की डेमो कक्षा मिल सकती है ?

जी अवश्य, आप यहां जाकर देखें |

यह कोर्स कितने समय का है ?

5 दिवस

यह कोर्स कब आरंभ होगा ?

आपके धनराशि जमा करवाने के 3 घंटे के भीतर आपको यह कोर्स प्राप्त हो जाएगा, फिर आप इसे आरंभ कर सकते है |

यह कोर्स मुझे क्यों करना चाहिए ?

यदि आप बेरोज़गार है, अपने वर्तमान कार्य से संतुष्ट नही है, अपना स्वयं का व्यापार करना चाहते है, अतिरिक्त आय कमाना चाहते है, राष्ट्रवादी है, राजीव भाई के चाहने वाले है, अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहते है, गौ प्रेमी है | इस कोर्स को खरीदने के अनेक कारण है |

यह कोर्स करने के पश्चात मैं क्या कर सकता हूं ?

इस कोर्स के पश्चात आप स्वास्थ्य परामर्श दे सकते है, औषधियाँ बना सकते है, आप नित्य उपयोगी सामान, जैसे- साबुन, तेल, गौनाइल, धूपबत्ती इत्यादि बनाकर अपने नगर में बेच सकते है, आप अपनी सामग्री की स्टॉल लगा सकते है, गव्यशाला से संपर्क कर स्टोर खोल सकते है |

यह कोर्स करने के पश्चात मुझे किस प्रकार कार्य करना चाहिए, क्या आपके पास कोई योजना है ?

जी, आप यहां जाकर हमारी वेबिनार करें, आपको अनेक उपाय मिलेंगे |

क्या यह कोर्स मुझे CD/DVD द्वारा प्राप्त होगा ?

नही, अब इनका जमाना जा चुका है, यह कोर्स आपको यूट्यूब जैसे एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्राप्त होगा |

पर मुझे लगता है की मैं वीडियो के माध्यम से ठीक से नही सीख पाउंगा |

आज हम 21वी सदी में रह रहे है, हमने यह कोर्स उच्च गुणवत्ता से युक्त High Quality Zoom से उत्पाद निर्माण का प्रायोगिक परीक्षण कर बनाया गया है | जहां सब कुछ प्रायोगिक है | दूसरा इस कोर्स को हज़ारों छात्र देख चुके है, जो आज अति प्रसन्न है | तीसरा, यदि फिर भी आपको कोई समस्या लगती है तो गव्यशाला आपको 30 दिवस के भीतर आपका पैसा वापस कर देगी |

यह कोर्स मैं कब ओर कितनी बार देख सकता हूं ?

यह कोर्स आप अपनी इच्छानुसार आजीवन जितनी चाहें उतनी बार देख सकते है |

क्या कोर्स करने के पश्चात मुझे सर्टिफिकेट प्राप्त होगा ?

जी, गव्यशाला आपको एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान करेगी जिसे आप प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है |

इसे मैं कैसे खरीद सकता हूं ?

इसे खरीदने के लिए आप इसी पेज पर दिए गए लिंक Yes, I want to learn पर क्लिक करे भुगतान करें |

धनराशि भुगतान करने के पश्चात की क्या प्रक्रिया है ?

धनराशि भुगतान करने के पश्चात गव्यशाला फोन के द्वारा आपको आपके कोर्स के अकाउंट संबंधी सूचना देगी | इसके तुरंत पश्चात आप अपने अकाउंट मे लॉगिन कर कोर्स आरंभ कर सकते है |

यदि यह कोर्स करने के पश्चात मुझे संतुष्टि नही मिली तो क्या उपाय है ?

यदि आपको 30 दिवस के भीतर ऐसा लगता है, तो गव्यशाला आपकी राशि वापस कर देगी |

पर मैं यह कोर्स गव्यशाला में प्रत्यक्ष आकर सीखना चाहता हूं, मुझे क्या करना होगा ?

इसके लिए आप यहां जाकर विवरण प्राप्त कर सकते है |

क्या यह उत्पाद बनाने के लिए गौमाता रखने की आवश्यकता है ?

जी नही, इसका भी समाधान कोर्स में दिया गया है |

उत्पाद बनाने के लिए यंत्र इत्यादि पर कितना खर्च आएगा ?

यंत्रों का आपका कुल खर्च 1000 होगा |

उत्पाद बनाने में लगने वाली अन्य सामग्री मुझे कहां मिलेगी ?

यह सामग्री साधारण घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री है जो आपको अपने निकट पंसारी इत्यादि के यहां मिल जाएगी | फिर भी यदि आपको कोई समस्या है तो आप हमसे पंचगव्य किट ले सकते है |

पर मैं ऑनलाइन बैंकिंग नही करता हूं, क्या मेरे लिए कोई समाधान है ?

यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग नही करते है तो 9928087811 पर संपर्क कर सीधा बैंक अकाउंट नंबर प्राप्त कर लें ओर वहाँ धनराशि का भुगतान करें |

मेरे अनेक ऐसे परिचित है जो यह कोर्स करना चाहते है, क्या मैं उन्हे यह कोर्स दे सकता हूं, क्या मुझे कुछ लाभ भी मिलेगा ?

जी बिल्कुल, यदि आप प्रशिक्षक है, योग सीखते है, व्याख्यान लेते है, गौभक्त है, या समाज में किसी भी प्रकार से इस विषय को आगे बढ़ाना चाहते है तो गव्यशाला आपको प्रति व्यक्ति 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी | इसे आप इस प्रकार समझ सकते है | यदि आप प्रति माह यह कोर्स 10 व्यक्तियों तक पहुँचाते है, तो गव्यशाला आपको प्रतिमाह 10000 रुपये का भुगतान करेगी | अधिक जानकारी के लिए 9928087811 पर संपर्क करें |  

मेरे मन में अभी भी कुछ प्रश्न है, मुझे क्या करना चाहिए ?

आप 9928087811 पर संपर्क कर अपने प्रश्नों का निराकरण कर सकते है |

सीखने के पश्चात क्या कहते है हमारे छात्र 

Sudhanshu Ranjan, WB

Balaji Kachre, Maharashtra

Mayur, Gujarat

तुरंत निर्णय लेने वालों के लिए 3 बोनस

BONUS 1- 36,000 रुपये के उत्पाद खरीदने का भरोसा *

BONUS 2- उत्पादों की मार्केटिंग Master Class

BONUS 3- Digital Marketing के प्रीमियम चैनल की आजीवन सदस्यता 

मनीष शर्मा गव्यशाला के साथ ही एक IT Company www.digimanish.in भी संचालित करते है । आपके व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए हम आपको हमारे प्रीमियम डिजिटल मार्केटिंग चैनल की आजीवन सदस्यता देंगे, जिसके माध्यम से आप अपने व्यापार को दुनिया के सामने एक नये रूप मे रखकर अपनी आय बढ़ा पाएंगे । 

Now Only

9700/-4700

अब स्वयं अपने मालिक बनिए 

पैसे कमाने के साथ ही अपने परिवार, धर्म, राष्ट्र तथा गौमाता की रक्षा के उद्देश्य से बनाया गया विश्व का पहला ऑनलाइन पंचगव्य प्रशिक्षण 

Now Only  9700 4700/-

© Copyright Gavyashala.  All Rights Reserved. Legal Information | Privacy Policy  

Designed & Marketed by Digi Manish